BAMCEF

The All India Backward (SC, ST, OBC) And Minority Communities Employees Federation

गया में ‘मूलनिवासी मेला’ संपन्न

Posted by bamcef on May 29, 2007

गया। रविवार को स्थानीय मिर्जा गालिब कालेज के एम. एम. हाल मे ज्योतिराव फूले एवं डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बामसेफ द्वारा आयोजित मूलनिवासी मेला में शामिल वक्ताओं ने जातिवाद को तोड़कर एक अलग पहचान बनाते हुये देश को मजबूत बनाने का आह्वान किया। मेले का उदघाटन प्रो. डब्ल्यू. एम. किदवई ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने कहा कि समय आ गया है कि लोग जाति के बंधन से बाहर आयें। जातियों को जोड़ने तथा एक पहचान बनाना आवश्यक है। इसी को मूलनिवासी के रूप में लाना होगा। ऐसे लोगों को एक मंच पर आना होगा। तभी भारत मजबूत होगा। बामसेफ के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मूल निवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय  इंगोले ने की। मुख्य अतिथि ए. पी. समसन थे। वक्ता के रूप में गया कालेज के प्रोफेसर डा. एम. ए. जिया, रामाशंकर राम के अलावा बामसेफ के स्थानीय अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार, सचिव सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष बी.पी. नलिन, संगठन सचिव राम कुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष सूर्यदेव दास तथा कार्यालय सचिव अरविन्द कुमार थे। (साभार: दैनिक जागरण)

Leave a comment